राजस्थान में पशुधन 1.राजस्थान में उपलब्ध पशुधन देश का लगभग कितने प्रतिशत दूध का उत्पादन करता है?______ 15 प्रतिशत 18 प्रतिशत 12 प्रतिशत 31 प्रतिशत 2.1.राजस्थान में उपलब्ध पशुधन देश का लगभग कितने प्रतिशत उन का उत्पादन करता है-______ 15प्रतिशत 18प्रतिशत 12प्रतिशत 31प्रतिशत 3. राजस्थान का देश में अंडा उत्पादन में कौनसा स्थान है?______ 2.5प्रतिशत 3प्रतिशत 1.7प्रतिशत 1.4प्रतिशत 4.मरूस्थल का जहाज कहलाता है-______ भेड बैल उंट घोडा 5. राठी नस्ल किस पशु से सम्बन्धित है-______ गाय भैस घोडा उंट 6.निम्नांकित में से कौनसा भेड की नस्ल है-______ मगरा नागौरी थारपाकर मुर्रा 7.रास्थान में कौनसी भेड की नस्ल नहीं है-______ मालवी नाली मालपुरी सोनारी 8.राजस्थान में कुक्कुट पालन प्रशिक्षण संस्थान कहा स्थित है?-______ अलवर अजमेर कोटा टोंक 9. बाडमेर का ’मालाणी’ क्षेत्र किस गौवंश का उत्पत्ति क्षेत्र है?-______ मालवी थारपाकर मेवाती काॅकरेज 10.नौगर का ’सुहालक क्षेत्र’ देशभर में किसके लिए प्रसिद्ध है?-______ बैलों के लिए उंटों के लिए गायों के लिए भैंसों के लिए 11.राजस्थान में उन्नीसवीं पशुगणना किस वर्ष हुई थी?-______ 2010 2011 2012 2013 12.गोपाल योजना में सामुदयिक स्वावलम्बन की भावना है, इसका मुख्य उद्देश्य है-______ कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु नस्ल संवर्धन राज्य में पशुओं की संख्या में वृद्धि करना राज्य में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना गायों की नस्ल में सुधार 13. वर्ष 2007 की पशुगणना के अनुसार राजस्थान में पशुओं की संख्या कितनी थी-______ 523लाख 438लाख 566लाख 532 लाख 14.पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार के नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत ली गई, झखराना, सिरोही एवं मारवाडी नस्लें संबन्धि है-______ भैंसों से बकरीयों से उंटों से गायों से 15.राजस्थान का राज्य पशु है-______ घोडा चीता शेर चिंकारा 16.देश में पहली बार किस राज्य में ’पशु सीटी स्केन’ मशीन स्थापित की जा रही है?-______ गुजरात मध्यप्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र 17.किस नस्ल की गायों को ’राजस्थान की कामधेनू’ कहा जाता है?-______ राठी गीर नागौरी कांकरेज 18.गोरबन्ध से किस पशु का श्रंगार किया जाता है-______ बकरी गाय भैस उंट 19.गाय की कौनसी नस्ल का मूल स्थान गुजरात का कच्छ का रन है?-______ गीर गाय थारपाकर राठी जर्सी 20.राज्य में मुर्गीपालन की दृष्टि से अग्रणी जिला कौनसा है?-______ बीकानेर धौलपुर भरतपुर अजमेर 21.राजस्थान में भैंस अनुसंधान एवं प्रजनन केन्द्र कहा स्थापित किया गया है?-______ फलौदी,जोधपुर लूणकरणसर,बीकारनेर वल्लभनगर, उदयपुर इनमे से कोई नहीं 22राजस्थान में उंट प्रजनन का कार्य निम्न में से किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है?-______ केन्द्रीय पशुपालन विभाग राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान भारतीया कृषि अनुसंधान परिषद भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान टा 23.रेंडा नाम किसका है-______ थारपकार कांकरेज राठी गीर 24.’नीली क्रान्ति किससे संबन्धि है-______ मत्स्य उत्पादन से दुग्ध उत्पादन से तिलहन उत्पादन से खाद्यान्न उत्पादन से 25.’आपरेशन फलड’ किससे संबन्ध्ति है-______ दुग्ध उत्पादन से तिलहन उत्पादन से खाद्यान्न उत्पादन से मत्स्य उत्पादन से 26राजस्य के किस जिले में ’केमल मिल्क प्लांट’ लगाना प्रस्तावित है-______ पाली धौलपुर जयपुर कोटा 27.भारत सरकार द्वारा राजस्थान के किस जिले में एक हाइड्रो बायोलाॅजिकल प्रयोगशाला की स्थापना की जा रही है-______ पाली धौलपुर भरतपुर कोटा 28 पशुगणना कितने वर्षों के अन्तराल में की जाती है-______ तीसरे वर्ष दुसरे वर्ष प्रतिवर्ष पांचवे वर्ष 29.राजस्थान में देश के उंटों का कितने प्रतिशत पाया जाता है-______ 72.58 प्रतिशत 58.23 प्रतिशत 23.45 प्रतिशत 81.37प्रतिशत 30.राजस्थान में थारपारकर नस्ल की गाय का उत्पत्ति स्थल है-______ सुहालका, नागौर आबू, सिराही पुष्कर, अजमेर मालाणी,बाडमेर
0 comments:
Post a Comment
Thank you for interest. Your comment is valuable for us. Author will reach you soon. GYAN RAJASTHAN always serve you better. Thank you. :)