राजमार्ग. 1. राजस्थान से गुजरने वाले निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गो में से कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान भू-भाग में सर्वाधिक लम्बा है-______ राष्ट्रीय राजमार्ग 22 राष्ट्रीय राजमार्ग 8 राष्ट्रीय राजमार्ग 15 राष्ट्रीय राजमार्ग 27 2. राजस्थान का वह राष्ट्रीय राजमार्ग जो एक ही जिले में सीमित है-______ 3A 76B 79A 11A 3.राजस्थान में से होकर जाने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गो में से कौनसा राजस्थान में सबसे लम्बी दूरी का है? ______ एन एच 9 एन एच 12 एन एच 15 एन एच 27 4.सडकों से जुडे सर्वाधिक गांव वाला जिला है-______ हनुमानगढ गंगानगर सिरोही उदयपुर 5.सडकों से जुडे सर्वाधिक पंचायत मुख्यालय वाला जिला है-______ जयपुर जोधपुर जैसलमेर उदयपुर 6.सडकों से जुडे न्यूनतम पंचायत मुख्यालय वाला जिला है-______ जयपुर जोधपुर जैसलमेर उदयपुर 7.अरावली पर्वत के किस क्षेत्र में सडकों की लम्बाई अधिक है-______ पूर्वी पश्चिमी पूर्वी तथा पश्चिमी उक्त मे से कोई नहीं 8.स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत राजस्थान के कितने जिलों गुजरने वाली सडकों का विकास किया गया-______ 09 08 12 07 9.राजस्थान सडक अधिनियम, 2002 कब जारी किया गया?______ 28 मई 2002 18 अप्रेल 2002 29 मई 2002 28 अप्रेल 2002 10.मुख्यमंत्री सडक योजना कब शुरू की गई?______ 27 मई 2004 29 अप्रेल 2005 07 अक्टूबर 2007 28 अप्रेल 2009
0 comments:
Post a Comment
Thank you for interest. Your comment is valuable for us. Author will reach you soon. GYAN RAJASTHAN always serve you better. Thank you. :)